The Congress released its election manifesto ahead of the Himachal Pradesh Assembly election and claimed that its manifesto is better than that of the Bharatiya Janata Party. Himachal CM Virbhadra Singh, who has been yet again named the Congress' chief ministerial candidate in the upcoming polls, says Kaul Singh Thakur-led committee has prepared the document after much deliberation and hard work. Watch this video to know about the key points of Congress manifesto.
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए आज घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र राजीव भवन शिमला में सुबह करीब साढे़ नौ बजे पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू संयुक्त रूप ने जारी किया। कांग्रेस का इस घोषणा पत्र कर्मचारियों पर फोकस रखा गया है। बीते रविवार को भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया था, जिसके तीन दिन बाद बुधवार को कांग्रेस ने घोषणा पत्र को संशोधित फिर से तैयार किया था।